बिलासपुर // एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी. केन्द्रों में एक वृक्ष मां के नाम तथा जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान चलाकर वृहद पौधरोपण किया गया। जहां एक ही दिवस में आंगनबड़ियों में कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों व विभागीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के माध्यम से सभी वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं स्व सहायता समूहों के महिलाओं से समन्वय बनाकर 1 हजार 780 फलदार छायादार पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के हिग्राहियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं व जल शक्ति से नारी शक्ति का संदेश प्रासारित किया गया। ग्राम पंचायत करगीखुर्द में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष करगीकला शंकर तिवारी, सरपंच प्रतिनिधि छत्रपाल सिंह चौहान, लालू यादव, सुर्या यादव, परियोजना अधिकारी कोटा आनंद भटट, पर्यवेक्षक सुरूचि श्याम, सचिव गंगासार श्वेता सिंह बैस सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
कोटा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्रों में हजारों की संख्या में रोपे गए पौधे

Read Time:1 Minute, 32 Second