बिलासपुर :— 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रमुख पदाधिकारी साथी स्थानीय रेल्वे अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में भर्ती संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चावला से मिलकर नये वर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी तथा कुशलक्षेम जाना। सभी साथियों ने शीघ्र स्वस्थ्य होते की मंगल कामना करते हुए श्री चावला को शुभ कामनाएं देते हुए संगठन से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की । भेट के दौरान श्री चावला को गत 20 दिसंबर को चांपा में हुए सम्मेलन का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया, क्योंकि अस्पताल में भर्ती रहने की वजह से सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाये थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव ध्रुव कुमार चन्द्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साथीगण में प्रतीक मिश्रा, भूपेंद्र पाण्डे, श्रीमती सृष्टि तथा संभाग प्रभारी अनिल श्रीवास उपस्थित रहे। विशेष रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।
सद्भाव और सहयोग की भावना के साथ पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

Read Time:1 Minute, 46 Second