बिलासपुर :— रतनपुर पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50.400 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी संजू कुमार जगत (30), निवासी धौंरामुड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जब्त शराब की कुल कीमत ₹27,800 आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पंचायत चुनाव में अवैध शराब वितरण रोकने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम धौंरामुड़ा में छापा मारा। आरोपी के घर के आंगन से 215 पाव देशी और 65 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, महेंद्र नेताम और सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा।