Read Time:1 Minute, 26 Second
बिलासपुर // जिला पंचायत बिलासपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन सह शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को आयोजित किया गया है। स्थानीय स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में दोपहर 2.30 बजे से समारोह शुरू होगा। सम्मिलन की अध्यक्षता नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक,विधायक धरमजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक दिलीप लहरिया, विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

Post Views: 20