नई दिल्ली :— भारत सरकार शहरी एवं आवासन मंत्रालय के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 -25 (9वा वर्ष) के अंतर्गत आज पुरस्कार समारोह में नगर पंचायत बिल्हा को 20000 से कम आबादी वाले शहरों में पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता में पहला स्थान प्राप्त किया है ….
इसके लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री माननीय श्री अरुण साव जी अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा श्रीमती वंदना जेन्ड्रे जी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिल्हा प्रवीण सिंह गहलोत को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया…
पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय शहरी एवं आवासनमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं शहरी एवं अवासन राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी विशेष रूप से उपस्थित थे
गौरतलब है की भारत में 20000 से कम आबादी वाले 2000 से अधिक शहर है जिसमें भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पैरामीटर को ध्यान में रखकर स्वतंत्र एजेंसियों के द्वारा सफाई व्यवस्था का परीक्षण/ वेरीफिकेशन कराया जाता है….
इसमें दो-डोर कचरा कलेक्शन; नाइट स्विपिंग ; रोड स्विपिंग कचरो का निपटान , सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था एवं गार्डन की साफ सफाई व्यवस्था की जांच की जाती है…. साथ ही साथ शहर के आम जनता से भी सर्वे करके सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया जाता है…
भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बिल्हा का राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन होने पर बिल्हा के समस्त जनप्रतिनिधिगण नागरिकरण एवं नगर पंचायत बिल्हा के अधिकारी एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है… प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी ने एवं उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री माननीय श्री अरुण साव जी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए नगर पंचायत बिल्हा की पूरी टीम को बधाइयां प्रेषित की है..
बिल्हा विधायक माननीय श्री धरमलाल कौशिक जी ने ही अपनी शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किया एवं क्रेडा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष माननीय श्री भूपेंद्र जी के भी द्वारा भी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए नगर पंचायत परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है….
पुरस्कार वितरण समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिनांक 17 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत बिल्हा से अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेन्ड्रे; मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत उपाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा; PIC सदस्य श्री मोहन ढोरिया तत्कालीन उप अभियंता नगर पंचायत बिल्हा श्री नरेंद्र दुबे जी सफाई दरोगा श्री यशवंत सिंह ; स्वच्छता सुपरवाइजर श्री राकेश डागोर एवं स्वच्छता दीदी श्रीमती पूजा राठौ एवं PIU अंकित दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे