Read Time:43 Second
कोरबा। नवरात्रि पर्व का अष्टमी हवन पूजन माँ मड़वारानी पहाड़ ऊपर कलमी पेड़ में संपन्न हुआ जहाँ बैगा पुजारी के साथ-साथ समिति के सदस्य एवं सेवक गणों ने भाग लिया। आज भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने माँ मड़वारानी के दरबार पहुँच कर मत्था टेका। नवरात्रि के अंतिम दिवस पर सैकड़ों मनोकामनाएं ज्योति कलश को हसदेव नदी झींका एवं सोन नदी कोरबा-चांपा रोड नीचे मंदिर के सैकड़ों श्रद्धालुओं के विसर्जन के लिए उतारा जावेगा।

Post Views: 25