बेमेतरा :— दिनांक 22 मई 2024 को स्थानीय रसोई रेस्टोरेंट में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक हुई इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में बेमेतरा जिला इकाई का गठन किया गया उपस्थित बेमेतरा के पत्रकार साथियों ने आपसी सहमति बनाकर श्री जगदीश धृतलहरे को बेमेतरा जिला अध्यक्ष अजीत राजपूत को जिला महासचिव एवं नंदकुमार को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई उपस्थित सभी साथियों ने छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ में शामिल होकर पत्रकार साथियों के हित में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने सभी साथियों को संगठन के उद्देश्य एवं संगठन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पांडे संस्थापक संरक्षक हैं श्री शंकर पांडे काफी लोकप्रिय हैऔर वह राष्ट्रीय स्तर के संगठनों में भी महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं ऐसी हस्ती का हमारे संगठन में संस्थापक संरक्षण होना हमारे लिए गौरव की बात है श्री अग्रवाल ने साथियों को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं कुछ समय से न्यू वंदना अस्पताल में भर्ती है जहां उनका उपचार चल रहा है इसलिए अध्यक्ष महोदय इस बैठक में नहीं आ सके अन्यथा वे जिला एवं विकासखंड स्तर के दौरे में भी साथ में रहकर साथियों को हौसला बढ़ाते हैं।
प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को भी शामिल करने की बात पर बल दिया ।प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चावला एवं प्रदेश सचिव उमाशंकर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष श्री भूषण श्रीवास के सतत प्रयास का फल है जो बेमेतरा जिला इकाई का गठन हुआ है इस गठन का श्रेय भूषण श्रीवास को जाता है आप लोग भी संगठन के प्रति समर्पित होकर जिला के अंतर्गत आने वाले विकासखंड स्तर पर सभी पत्रकार को जोड़ते हुए इकाइयों का गठन करें ताकि संगठन आपके जिले में भी मजबूत होकर पत्रकार हित में कार्य कर सके।
इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी के अलावा बेमेतरा के पत्रकार साथी गण जगदीश धृत लहरे ,अजीत राजपूत ,नंदकुमार राजपूत, डोमन बंजारे, नारायण धृतलहरे ,दीप कुमार निर्मलकर, टोपूचंद गोयल, ताम्रध्वज साहू, गोविंद मानिकपुरी एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।