बिलासपुर :— बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 बोतल विभिन्न ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चकरभाठा और सायबर पुलिस की संयुक्त टीम ने आर्शिवाद वैली स्थित आश्रम मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी अनिल वाधवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने बैग में मध्यप्रदेश से लाई गई महंगी अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से Blenders Pride, Royal stag, McDowell’s No. 1 और 100 pipers जैसी ब्रांड की कुल 20 बोतल शराब बरामद की है। सभी बोतलों पर मध्यप्रदेश का हॉलमार्क लगा हुआ था।
भागने का किया प्रयास:
पुलिस के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के दौरान उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कोरबा का रहने वाला है और फिलहाल रामावैली में रहता है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) और 36 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह शराब कहां से लाया था और कहां बेचने वाला था।
पुलिस का दावा:
चकरभाठा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।