• Mon. Jul 21st, 2025

मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम जेवरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

मस्तूरी के जेवरा में पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

1 हजार से ज्यादा लोगों ने करवाया स्वास्थ्य जांच


मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम जेवरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। गांव में निवासरत बिरहोर जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के परिवारों को दी गई। इसके साथ ही शिविर में ग्रामीणों को भी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन का स्वागत समिति एवं पंचायत सचिव द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 25 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 745 लोगों का टीबी जांच, 296 लोगों का शुगर जांच एवं 238 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक लगभग 26 हजार 956 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सीईओ  पीयूष तिवारी,  राजवर्धन कौशिक,  मदनलाल पाटनवार, रमन गिरी गोस्वामी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग)  भूपेन्द्र देवांगन, अमितेश टेंगवार, आरएमए  प्रखर मिश्रा, हीरालाल यादव, बीसी मितानिन कार्यक्रम, गिरधारी सोनी, राजेश साहू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, मीना बंजारा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता  जितेन्द्र साहू एवं सरिता टेंगवार, मितानिन एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed