छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने बताया कि हम अपने सभी सदस्यों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने को संकल्पित हैं हम ऐसे जगह पर वृक्ष लगाते हैं जहां उस पौधे या वृक्ष का देखरेख हो सके और वह वृक्ष अपना पूरा आकार ले सके हमने उर्जा पार्क में कई बार वृक्ष लगा चुके हैं जो अपना पूरा आकार ले चुका है हमने बादाम और रुद्राक्ष जैसे पेड़ पौधे लगाए हैं जो आज फल फूल रहे हैं हम उर्जा पार्क के सभी कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद करते हैं जो पेड़ पौधे का उचित देखभाल करते हैं और पार्क को हरा भरा साफ सुथरा रखते हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारे संगठन के संभागीय सचिव एवं मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा जी के जन्मदिन पर हम सभी पत्रकार साथी उर्जा पार्क में वृक्षारोपण का कार्य किए हैं और आगे भी इस कार्य को सभी सदस्यों के जन्मदिन पर अच्छे और उचित जगहों पर वृक्षारोपण करने का काम करते रहेंगे।यह समाज और राज्य के लिए एक संदेश होगा कि वृक्ष है तो जीवन है, जल है ,और हवा है इसलिए सभी पेड़ पौधे की रक्षा करें और अधिक से अधिक पेंड़ पौधे लगाने का काम करें।
प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारा संगठन सदस्यों का हित के अलावा जनहित पर भी कार्य करता है हम अपने उद्देश्यों को ऐसे ही आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
संतोष मिश्रा ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आने वाले प्रत्येक जन्मदिन पर वृक्ष लगाने का काम करूंगा आज मैंने राजकिशोर नगर उर्जा पार्क में मुक्ति धाम में अपने साथियों के साथ वृक्ष लगाया है तथा निगम के अधिकारियों के सहयोग और स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलू गोरख, स्थानीय पार्षद संध्या तिवारी के सहयोग से मुक्ति धाम का सफाई कार्य कराया है मैं इन सभी का बड़े ही हर्ष के साथ धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव उमाशंकर साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक मिश्रा, सुरजीत चावला, जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भुषण प्रसाद श्रीवास, जिला सचिव कमल डुसेजा, सृष्टि सिंह, भूपेन्द्र पाण्डेय,तरूण मिश्रा आदि सभी पत्रकार साथियों ने संतोष मिश्रा को गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लम्बी आयु की कामना किए।
वृक्षारोपण कार्य में उर्जा पार्क के अधिकारी सहित कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा जिसमें श्रवण पटेल, तिजेश कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, विजय साहू, रामशरण राठौर, दिलचंद साहू,कुश कुमार धुरी उपस्थित थे।