• Tue. Jul 22nd, 2025

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

0 0
Read Time:5 Minute, 25 Second

बिलासपुर // उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह में सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया गया। समापन समारोह में सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

 

पुलिस परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेल्तरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर नगर निगम की मेयर पूजा विधानी मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि आज इस बात की गंभीरता को समझने की जरूरत है कि सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से परिवार बिखर रहे हैं, लोग अपनों को खोने की पीड़ा और त्रासदी को जीवन भर झेलते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के उपाय,सावधानी और सीमित गति से वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। श्री साव ने कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक करें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लागतार प्रयास कर रही, लेकिन यह चेतना आम लोगों में भी आना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज अभियान का समापन है लेकिन दुर्घटना रोकने के लिए हम सभी लगातार अपना योगदान दें। महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने भी अपने संबोधन में लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क हादसों में कमी आए।

पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतें चिंताजनक तथ्य है, जिसे रोकने सभी की भागीदारी जरूरी है,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह में 4000 से अधिक हेलमेट का वितरण किया गया है, और विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में आयोजित जिले की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हो रही लाखों मौतें एक बड़ी चिंता का विषय है, जागरूकता ही इसका उपाय है लेकिन बहुत बार पुलिस कड़ाई से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाती है, उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 12428 लोगों के विरुद्ध सड़क नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की गई है। जिले के ब्लैक स्पॉट में कमी लाने के प्रयास किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी श्री राम गोपाल करियारे, डीएसपी शिव सिंह परिहार सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल,कॉलेज के छात्र छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्वयं सेवकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed