• Thu. Jul 24th, 2025

जल संसाधन में बड़ा कदम – गोंदइया एनीकट से बढ़ेगा भू-जल स्तर

0 0
Read Time:3 Minute, 56 Second

बिलासपुर :—- बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग गोन्दइया एनीकट को राज्य शासन से प्रशासकीय मंजूरी मिल गई। क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रवासियों को यह सौगात दी है। 12 करोड़ 1 लाख 94 हजार की लागत से इस एनीकट के निर्माण से 80 हेक्टेयर खरीफ फसल एवं 55 हेक्टेयर रबी फसल का सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई किया जाएगा,इसके अलावा भू-जल संवर्धन, निस्तारी और आवागमन की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। 2023-24 के बजट में गोंदइया एनीकट को शामिल किया गया था पर प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली थी। विधायक सुशांत शुक्ला ने नए साल के जनवरी माह में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी को पत्र लिखकर प्रशासकीय स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने वित्त मंत्री को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लिखें पत्र में कहा था की मेरे विधानसभा क्षेत्र बेलतरा अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में गोंदईया एनीकट निर्माण कार्य योजना बजट में शामिल किया गया है। उक्त योजना से 80 हेक्टेयर खरीफ फसल एवं 55 हेक्टेयर रबी फसल का सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई प्रस्तावित है। एनीकट के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलने के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों का भू-जल स्तर बढ़ेगा। साथ ही अरपा नदी में जल प्रवाह साल भर बनाये रखने में मदद मिलेगी।

 

*नब्बे दिवस की अल्प अवधि में क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातें*

विधानसभा बेलतरा में विकास कार्य द्रुत गति से प्रवाहित हो रही है क्षेत्र के ऐसे कई जनहित से जुड़े मुद्दे हैं जिन्हें  अल्प अवधि में ही धरातल पर उतारने के लिए विधायक सुशांत शुक्ला सफ़ल हुए गोंदइया एनिकट को इसके त्वरित उदाहरण के रूप में लिया जा सकता है विधायक द्वारा वित्त मंत्री को लिखे पत्र के 90 दिवस के भीतर ही एनिकट निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई इसी तरह ग्राम पंचायत नगोई में उपतहसील की घोषणा व चांटीडीह में अन्नपुर्णा दाल भात केंद्र खोले जाने जैसे जनहित से जुड़े त्वरित कार्य शामिल हैं विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर किए ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने सभी को हतप्रभ कर दिया इससे विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली सरकार की सुशासन वाली व्यवस्था पर जनमानस का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed