बिलासपुर // एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भरती हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों का अनंतिम मूल्यांकन कर सूची एकीकृत बाल विकास कार्यायल के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु वार्ड क्रमांक 46 के केन्द्र क्रमांक 57 ओवहर ब्रिज के पास नयापारा, वार्ड क्रमांक 34 के केन्द्र क्रमांक 48 करबला मोची मोहल्ला एवं सहायिका हेतु वार्ड क्रमांक 26 के केन्द्र क्रमांक 200 मेन रोड तालापारा, वार्ड क्रमांक 25 के केन्द्र क्रमांक 107 मिनी बस्ती तालापारा, वार्ड क्रमांक 45 के केन्द्र क्रमांक 239 पावर हाउस तहसील गली हेमूनगर हेतु आवेदन मंगाए गए थे। कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर दावा-आपत्ति करने की प्रारंभिक तिथि 15 अप्रैल एवं अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। आवेदिका दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिलासपुर में कर सकती है।
बिलासपुर की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका — आंगनबाड़ी भर्ती पर शुरू हुई आपत्ति प्रक्रिया

Read Time:1 Minute, 33 Second