• Wed. Jul 23rd, 2025

विधायक सुशांत की पहल पर फरहदा-गतौरा सड़क निर्माण शुरू

0 0
Read Time:5 Minute, 27 Second

बिलासपुर :— फरहदा चौक से गतौरा तक 3.5 किमी के मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भूमिपूजन कर सड़क और नाली निर्माण कार्य की शुरूआत की। विधायक सुशांत की पहल पर हिंद एनर्जी एंड कोल बेनीफिकेशन कंपनी ने अपने सीएसआर मद से 6 करोड़ की लागत सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासी काफी उत्साहित और राहत महसूस कर रहे हैं।

लगरा से गतौरा 3.5 किमी का मुख्य मार्ग कोयला से लदी बड़ी बड़ी गाड़ियों के चलने के कारण खस्ताहाल हो चुकी थी। जिससे आवागमन काफी दूभर हो गया था,आसपास के ग्रामीण खराब सड़क,कीचड़ और धूल से परेशान थे। आसपास के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने 2 जनवरी 2025 को सड़क का जायजा लिया था और मार्ग में स्थित फरहदा गांव के बीच चौक में ग्रामीणों के साथ बैठक में हिंद एनर्जी कोल वाशरी के मैनेजर को बुलाकर सड़क का मरम्मत तत्काल शुरू कराने को कहा था। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे। विदित है की जिले के लगरा से गतौरा 3.5 किमी तक के मुख्य मार्ग में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव आते हैं। सड़क में भारी कोयला परिवहन के कारण बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे,जिसमें से अधिकतर गाड़ियां क्षेत्र में संचालित हिंद कोल एनर्जी के हैं। जर्जर सड़क के कारण आवागमन में समस्या और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्राम फरहदा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस दिशा में प्रयास शुरू किया,बैठक में हिंद कोल एनर्जी के मैनेजर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। बैठक में विधायक श्री शुक्ला ने कोल वाशरी के मैनेजर से दो टूक कहा था की सड़क वाशरी की गाड़ियों के कारण खराब हुआ है और इसे ठीक करवाने की नैतिक और पहली जिम्मेदारी कंपनी की है,कंपनी ने मरम्मत अब तक शुरू क्यों नहीं कराया है। खराब सड़क के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं,बिना विलंब किए सड़क का मरम्मत कार्य कंपनी शुरू कराएं। विधायक के पहल के बाद हिंद कोल एनर्जी ने सड़क निर्माण आरंभ कर दिया है। सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने भी एनओसी जारी कर दिया है। सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक सुशांत शुक्ला का आभार व्यक्त किया है।

 

*नागरिकों की समस्या का समाधान और सुविधा प्राथमिकता- सुशांत*

सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की नागरिकों की समस्या का समाधान और सुविधा उपलब्ध कराना हमेशा हमारी प्राथमिकता में है। क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए वें सदैव प्रयासरत रहेंगे। सीएसआर मद से सड़क निर्माण करने के लिए विधायक श्री शुक्ला ने कंपनी का आभार व्यक्त किया साथ ही सड़क गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

भूमिपूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, उमेश गौरहा विधायक प्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष पवन कश्यप, मोनू रत्नाकर श्रीवास, राम प्रसाद पटेल, सरपंच अश्वनी सूर्यवंशी, शैलेश गोरख, पेशी राम जायसवाल,पार्षद जय वाधवानी,प्रितेश सोनी, हरप्रसाद धुरी, शंकर नायडू, रामा गुप्ता,दिवाकर तिवारी, राम गोपाल साहू ,कमल पांडेय ,केदार यादव,गेंदराम यादव, छबि राम पटेल,शिवशंकर, किशन पटेल,चंद्रदेव,अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed