बिलासपुर :— कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश और एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में दिनांक 8 मई 2025 को राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा तहसील बोदरी के अंतर्गत ग्राम पिरैया एवं नगाड़ाडीह में अवैध रेत भंडारण पर संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 435 ट्रैक्टर रेत विभिन्न 17 स्थानों पर अवैध रूप से डंप की गई पाई गई, जिसे तत्काल प्रभाव से जप्त कर ग्राम पंचायत पिरैया के सरपंच को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार ग्राम नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा किए गए 40 ट्रैक्टर रेत के अवैध भंडारण को भी जब्त कर उपसरपंच के सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई में तहसीलदार बोदरी संदीप साय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव, संबंधित हल्का पटवारी, सरपंच, उपसरपंच और कोटवार की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
प्रशासन की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन और भंडारण पर कड़ा संदेश गया है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयों को निरंतर जारी रखने की बात कही गई है, जिससे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।