• Wed. Jul 23rd, 2025

असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले पर पत्रकारों ने जताई चिंता, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

0 0
Read Time:4 Minute, 12 Second

बिलासपुर // 26 मई दिन सोमवार को स्वर्गीय डी.पी. चौबे स्मृति प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की आकस्मिक बैठक रखी गई। बैठक में गत दिनों प्रेस फोटोग्राफर शेखर गुप्ता के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किए जाने की घटना पर कड़े शब्दों में निंदा की गई। उपस्थित पत्रकार साथियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों यह देखा जा रहा है कि सामाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद हो रहे है,पुलिस को इससे कड़ाई से निपटाना होगा ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त करने योग्य नहीं है इस तरह की घटना काफी चिंताजनक है हम सभी पत्रकार साथियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने कहा इस तरह से कई घटनाएं होती रही है इस वजह से पत्रकारों में सुरक्षा की भावना होना आम बात है पुलिस को चाहिए कि सामाजिक तत्वों की हरकत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए ताकि न सिर्फ पत्रकार बल्कि शहर के आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा किसी भी पत्रकार पर इस तरह की कोई संकट आता है तो हमें एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चंद्रा ने भी कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर रहना होगा तभी हम अपने आपको सुरक्षित रख पायेंगे ।

बैठक में बताया गया कि पीड़ित प्रेस फोटो बराबर शेखर गुप्ता को फरार आरोपियों की ओर से आज भी धमकी दी जा रही है जबकि घटना में संलग्न लगभग 5-6 आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। भेंट करने पर शेखर गुप्ता ने धमकी मिलने की जानकारी दी और उनका पूरा परिवार भयभीत नजर आया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा गुप्ता का परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है । विषय की गंभीरता को समझते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को जान माल के प्रति सुरक्षा के प्रति भरोसा दिलाने की जरूरत है ।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चावला स्वास्थ्यगत कारण से बैठक में नहीं आ सके मोबाइल द्वारा उन्होंने भी चिंता व्यक्त किया है।

 

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज सलूजा प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल प्रदेश सचिव भूपेंद्र पांडेय प्रदेश कार्यकारी द्वय अध्यक्ष ध्रुव चंद्रा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव प्रदेश कार्यकारी सदस्य अनिल श्रीवास प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा कार्यकारी प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed