बिलासपुर :— छत्तीसगढ़ गुरूद्वान परिवार की आवश्यक बैठक दिनांक 25.05.2025 दिन रविवार को बिलासपुर में संरक्षक पं उमाशंकर गुरूद्वान,अध्यक्ष पं रामफल गुरूद्वान,सचिव पं हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष पं सुरेश शर्मा व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की विशेष उपस्थिति में बिलासपुर में संपन्न हुआ। जिसमे आगामी 08.06.2025 ,रविवार को इमली पारा बिलासपुर के सरयूपारिण भवन में समय 11.00से 05 बजे तक आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गयाहै । जिसमे कार्यकारिणी के पुनर्गठन व आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जायेगा। साथ ही गुरूद्वान परिवार के पूर्वजों के पैत्रिक गांव काँचनी गोरखपुर उत्तरप्रदेश भ्रमण पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से उमाशंकर गुरूद्वान जी चंगोरी*
श्री रामफल गुरूद्वान जी, नगोई*
श्री हेमंत शर्मा जी, रांक*
श्री सुरेश शर्मा जी, गतौरा*
श्री बद्रिप्रसाद शर्मा जी, कुआं*
श्री जगदीश शर्मा जी,नगोई*
श्री नंद कुमार गुरूद्वान जी, चंगोरी*
श्री रमाकांत गुरूद्वान जी,हरदी बाजार*
श्री चंद्रेश शर्मा जी,कुँआ*
श्री अरविंद शर्मा जी, गतौरा*
श्री प्रणव शर्मा जी, रांक*
श्री विजय शर्मा जी,कया*
श्री देवेंद्र गुरूद्वान जी,बेलटुकरी*
श्री मुकुंदकृष्ण गुरूद्वान जी, चंगोरी*
श्री संजय शर्मा जी,कुंआ तखतपुर*
श्री अमित गुरूद्वान जी, हरदीबाजार*
श्री अभयकांत शर्मा कुआं*
श्री अमर गुरूद्वान जी,चंगोरी*
. एवं श्री नरेश गुरूद्वान जी,चंगोरी उपस्थित थे।