• Tue. Jul 22nd, 2025

जनधन से चंद्रयान तक: मोदी सरकार के 11 वर्षों की विकास गाथा

0 0
Read Time:14 Minute, 2 Second

बिलासपुर // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के गौरवशाली ग्यारह वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में आज जिला भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता को छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण शाव जी ने संबोधित किया उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नई यात्रा तय की है मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण और आम नागरिक जीवन को आसान करने के साथ ही साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की अर्थव्यवस्था मजबूत की और टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुंचा श्री साव ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त संदेश भी दिया कि आतंक पानी और व्यापार एक साथ नहीं चल सकती खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता पूरे विश्व को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा नए भारत में उभरता हुआ भारत आज स्वदेशी तकनीक के साथ अब न केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है बल्कि रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ब्रह्मोस आकाश मिसाइल आईएनएस विक्रांत तेजस और प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टर जैसी स्वदेशी तकनीक इसके ज्वलंत उदाहरण हैं आज भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23622 करोड़ तक पहुंच गया यह प्रधानमंत्री जी के रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा है एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे लेकिन प्रधानमंत्री जी की निर्णायक नीति सुरक्षा बलों की सशक्त करवाई और विकास की डबल रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं नक्सली घटनाओं में 70% की कमी आई है आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49 प्रतिशत लेनदेन भारत में होते हैं देश का वास्तु और सेवन निर्यात 825 अरब डालर तक पहुंच गया है सरकार के ई बाजार जाम पोर्टल से खरीदी में भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है इस प्रणाली पर मार्च 2025 तक 13.41 लाख करोड़ से अधिक के 2.83 करोड़ आर्डर दिए गए हैं मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरुआत कर 44 लाख करोड रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचना शुरू कर दिया जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई और भ्रष्टाचार में कमी आई आईएमएफ और यूएनडीपी जैसे वैश्विक संस्थाओं ने भारत में गरीबी उन्मूलन को लेकर मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है जिसके परिणाम स्वरुप लगभग 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 55.22 करोड़ बैंक खाता खोलकर देश की आम जनता को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है प्रधानमंत्री जी ने ईजी आफ डूइंग बिजनेस को जमीन पर उतरते हुए भारत को 142 सी रैंक से 63 रैंक तक पहुंचा है व्यापार को आसान बनाने वाली नीतियों के परिणाम स्वरूप 2023 24 में 1.80 लाख से अधिक नई कंपनियां भारत में रजिस्टर हुई है 2024 में चंद्रयान-3 की सफलता और अब गगनयान की तैयारी इस बात का प्रमाण है कि मोदी का नया भारत केवल धरती पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी आगे बढ़ रहा है यह मोदी सरकार में भारत के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों को दिए गए महत्व उनके हुनर को दिए गए अवसर और उनकी प्रतिभा को दी गई पहचान से मुमकिन हुआ है मोदी सरकार ने इंफ्रा निर्माण की रफ्तार को नई गति दी चिनाब ब्रिज जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने उद्घाटन किया विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है महाराष्ट्र में बढ़ावा पोर्ट परियोजना 7600 करोड़ के निवेश के साथ भारत के व्यापार और समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ऐतिहासिक पंबन रेल पुल रामेश्वर से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया और पिछले 5 वर्षों में 3600 किलोमीटर हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया गया मोदी सरकार में 99% गांव सड़क का कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैंदेश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है रेल बजट को 9 गुना बढ़ाया गया है 136 बंदे भारत ट्रेन चल रही है 103 अमृत भारत स्टेशन पुनर्निमित किए गए हैं उड़ान योजना के तहत न सिर्फ हवाई अड्डों की संख्या 160 तक दोगुनी हुई बल्कि आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ है 2025 26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लख करोड़ दिए गए हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने 81 करोड लोगों को मुफ्त 5 किलो अन्न दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा और वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए 12 करोड़ शौचायलयों ने हमारी माता बहनों को गरिमा पूर्ण जीवन दिया प्रधानमंत्री किसी कृषि सिंचाई योजना के तहत 93 हजार करोड़ से 122 सिंचाई परियोजनाएं शुरू हुई जिससे बारिश पर निर्भरता घट रही है enam से 1473 मंदिरों को जोड़ा गया जिससे व्यापार पारदर्शी हुआ है प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास भी और विरासत भी के सूत्र का पालन किया है जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना विश्व स्तरीय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर महाकाल परियोजना और राम मंदिर अब सपना नहीं बल्कि असलियत है स्टैचू ऑफ यूनिटी पंच तीर्थ नेशनल वॉर मेमोरियल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति इंडिया गेट पर अनवर अनावरण कर नायकों को सम्मानित किया है अमित कल की असली ताकत देश की युवा शक्ति है सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है आज एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई आठ नए आईआईएम साथ सात नए आईआईटी और 490 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है पीएम कौशल विकास योजना के तहत 1.6 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग मिली है सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने भारत को दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाया है और 1.6 लाख से ज्यादा स्टार्टअप में 17.6 लाख से अधिक नौकरियां दी आज टायर 2 और टेयर 3 शहरों में 51% स्टार्टअप है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए जिनसे 9 करोड़ से अधिक अस्पताल में 1.3 लाख करोड रुपए से ज्यादा के मुफ्त इलाज दिए गए 77 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए गए 37 करोड़ से अधिक टैली कंसल्टेशन ई संजीवनी के माध्यम से हुए सभी के लिए की पार्टी स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए 10 उच्च फॉक्स वाले राज्यों में 17750 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र और सभी राज्यों में 11000 से अधिक शहरी स्वास्थ्य और वैलनेस केंद्र स्थापित किए गए हैं स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर 64180 करोड रुपए का निवेश किया जा रहा है श्री अरुण साव ने कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धि का स्वर्णिम काल बन रहा है बीते 11 वर्षों की यह यात्रा मोदी जी ने अकेले नहीं बल्कि खुद को तपाकर 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम त्याग और सपनों को परवाज़ देते हुए की है मोदी जी की सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल है उन्होंने कहा कि 11 साल के निरंतर जारी सफर को एक भाषण में या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समेटना उतना ही मुश्किल है जैसे पूरी जिंदगी को कुछ पन्नों में समेटना आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत की सोच में जहां तकनीक है वही तरक्की है जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब का कल्याण है शासन अब सेवा है सरकार अब सहभागी है सुशासन अब संस्कृति है पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृतकाल की शुरुआत की गई 2014 से पहले हमारी सोच थी कि कैसे काम होगा, यह नहीं हो पाएगा , यह नहीं हो सकता जबकि आज की सोच है यह होगा और जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी महापौर श्रीमती पूजा विधानी भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल भाजपा जिला अध्यक्ष शहर दीपक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला के कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया के के शर्मा उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed