• Tue. Jul 22nd, 2025

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जनजातीय परिवारों का बदल रहा जीवन

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

बिलासपुर :— अनुसूचित जनजातियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” चलाया जा रहा है।जिले में 15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजातियों को उनके गांवों में ही त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। तखतपुर के ग्राम पंचायत खरगहना और कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरदर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया जहां ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। अपने गांव में ही त्वरित लाभ मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई।

 

*ग्राम पंचायत खरगहना – विकास खण्ड तखतपुर*

 

शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच श्री मनबोध राम मेहर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच श्री गिरिश साहू, पंच श्री संतोष साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। शिविर के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जसवंत सिंह जांगड़े जनपद पंचायत तखतपुर एवं सहायक अधिकारी श्री डेगेन्द्र राठौर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में 09 आयुष्मान कार्ड 02 आधार कार्ड जारी किए गए, 01 आधार कार्ड अपडेट 02 राशन कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त , 05 ग्रामीणों की सिकलसेल जाँच, 78 ग्रामीणों का बीपी एवं शुगर जाँच, 08 ग्रामीणों की टीबी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

*ग्राम पंचायत कुरदर – विकास खण्ड कोटा*

शिविर में सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रभारी अधिकारी श्री नवनीत तम्बोली सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक अधिकारी श्री सोहन लाल बैगा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में

05 आधार कार्ड जारी, 17 आयुष्मान कार्ड वितरण, 06 राशन कार्ड प्रदान, 07 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत, व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि धरती आबा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर अनेक विभागीय योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ लेने की सुविधाएं प्राप्त हो रही है। शिविर से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed