रायपुर // प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी आज बुधवार को अपने एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।
श्री तिवारी के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे भुवालपुर के मालगुज़ार दाऊ रोहित गबेल के फ़ास्टरपुर में खुले नवीन प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके पश्चात वे ग्राम डबरी जाएँगे जहाँ भाजपा नेता श्री अशोक वैष्णव के निवास पर गुप्त नवरात्रि में चल रहे पूजा प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे तत्पश्चात श्री तिवारी नगरपालिका क्षेत्र पंडरिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री श्रवण शर्मा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
देर शाम श्री तिवारी ग्राम दशरंगपुर पहुंचेंगे जहां वे नवनिवाचित सरपंच श्री प्रशांत सिंह बैस और पूर्व जनपद सदस्य स्व. श्री बसंत सिंह बैस के परिवार जनों से सौजन्य भेंट करेंगे तत्पश्चात वे पूर्व उपसरपंच श्री रामजी चंद्रवंशी के घर जायेंगे जहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री तिवारी रात्रि विश्राम पंडारिया स्थित अपने निवास में करेंगे।