बिलासपुर / मंगला चौक बिलासपुर में स्थित “वासु स्टील भंडार” में एक गाय का हर रोज शाम 4:30 और 5:30 के बीच आना और दुकान के संचालक कुंज बिहारी अग्रवाल द्वारा उसे गुड रोटी, बिस्किट खिलाकर उसे स्नेह करना उसकी पीठ थपथपाना, एक अद्भुत और प्रेरणादायक घटना है। 4-5 महीने से लगातार चल रहा यह क्रम दर्शाता है कि कुंज बिहारी अग्रवाल जी में गाय के प्रति अपार प्रेम और स्नेह है।
यह घटना हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और दया का भाव सिखाती है। गाय को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और उसकी सेवा करना एक पुण्य कार्य माना जाता है। कुंज बिहारी अग्रवाल जी निश्चित रूप से एक पुण्य कार्य कर रहे हैं, और उनकी इस भावना की हम सभी को सराहना करनी चाहिए।
यह घटना हमें एक सकारात्मक संदेश भी देती है। यह हमें सिखाती है कि अगर हम प्रेम और दया से व्यवहार करेंगे तो प्रकृति भी हमारी ओर स्नेह दिखाएगी। गाय का रोजाना वासु स्टील भंडार में आना और कुंज बिहारी अग्रवाल जी द्वारा उसे प्यार से खिलाना इस बात का प्रमाण है।
हमें भी कुंज बिहारी अग्रवाल जी से प्रेरणा लेकर प्रकृति और जानवरों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखना चाहिए। हमें भी गायों और अन्य जानवरों की सेवा करनी चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।