• Mon. Jul 21st, 2025

सेंट्रल विस्टा और नया संसद भवन — CPWD की ऐतिहासिक क्षमता और शिल्प का प्रतीक: मंत्री साहू

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

बिलासपुर :— केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के 171वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल रूप से सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीपीडब्ल्यूडी भारत के भौतिक विकास की रीढ़ है, जिसने 171 वर्षों से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि 1854 में स्थापित सीपीडब्ल्यूडी आज तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और नवाचार का प्रतीक बन चुका है। विभाग ने अस्पतालों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, न्यायालयों, सरकारी आवासों और कार्यालय परिसरों सहित देशभर में हजारों महत्वपूर्ण संरचनाओं का निर्माण किया है।

उन्होंने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी केवल ईंट और पत्थर से इमारतें नहीं बनाता, यह राष्ट्र की आकांक्षाओं और सपनों को आकार देता है।”

मंत्री श्री साहू ने नई संसद भवन और सेंट्रल विस्टा परियोजना का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा और नए संसद भवन का निर्माण, सीपीडब्ल्यूडी की ऐतिहासिक क्षमता, शिल्प कौशल और राष्ट्र के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है। यह निर्माण केवल इमारत नहीं, बल्कि नव भारत के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “न्यू इंडिया” के विज़न को साकार करने में सीपीडब्ल्यूडी की केंद्रीय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हरित भवन, ऊर्जा दक्ष संरचनाएं, डिजिटलीकरण और सतत विकास अब विभाग की प्राथमिकता हैं।

इस अवसर पर देशभर से जुड़े विभागीय अधिकारी, अभियंता, वास्तुविद और अन्य कर्मी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभाग की ऐतिहासिक यात्रा, आधुनिक परियोजनाएं और भावी लक्ष्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed