रायपुर // पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शनिवार को पांडा तराई में आयोजित धरना प्रदर्शन और विद्युत मंडल कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी पांडा तराई आयेंगे ।उनके कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री तिवारी अपराह्न दो बजे धरना स्थल पहुँचेंगे तथा घेराव कार्यक्रम के बाद वे पांडा तराई के वरिष्ठतम कांग्रेसी नेता डॉक्टर यू.आर.साहू के निवास स्थान पहुंचकर उनका शाल और श्रीफल से सम्मान करेंगे ।
ज्ञात हो कि श्री तिवारी 1994 में जब पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे थे तब डॉक्टर यू.आर.साहू ने कंधे से कंधा मिलाकर श्री तिवारी को अध्यक्ष बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये थे ।सम्मान कार्यक्रम के बाद श्री तिवारी कवर्धा जायेंगे जहाँ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कवर्धा से वापसी के पश्चात वे देर रात ग्राम पेंड्रीखुर्द जायेंगे जहाँ कांग्रेस जनों से भेंट मुलाक़ात करेंगे तथा रात्रि विश्राम अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ में करेंगे ।