बिलासपुर के वार्ड नंबर 51 :— राजकिशोर नगर स्थित तुलसी आवास के तीसरे ब्लॉक में जलभराव और गंदगी ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बरसात के मौसम में सड़कों पर भरा पानी आवागमन को दूभर बना रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे खेलने-कूदने तो दूर, सड़क पर चल भी नहीं पा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को टहलने में भारी परेशानी हो रही है।
सीसी रोड की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा, जबकि अन्य ब्लॉकों में ढाल नुमा रोड बनाए जाने से जलभराव की समस्या नहीं है। निवासियों ने कई बार पार्षद और नगर निगम प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलभराव के कारण घरों में बदबू फैल रही है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को डर है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सीसी रोड को ढाल नुमा बनाकर जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। लोगों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है।