Read Time:1 Minute, 12 Second
बिलासपुर / लोकसभा चुनाव के लिए रैण्डमाईजेशन के जरिए विधानसभा वार ईव्हीएम मशीनें आवंटित किए गये। चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में एनआईसी द्वारा आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की गई। विधानसभा वार मशीने आवंटन के बाद जिला कार्यालय परिसर स्थित ईव्हीएम गोडाउन खोले गए। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इव्हीएम मशीनें इसी गोडाउन में सुरक्षित रखे गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण एवं राजनीतिक दल के पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। आवंटित मशीनों की छंटाई का काम भी विधानसभा वार शुरू हो गया है। इन्हीं मशीनों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, निर्वाचन पर्यवेक्षक आरके राय भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post Views: 29