Read Time:1 Minute, 8 Second
बिलासपुर // लोकसभा निर्वाचन सहित सभी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को पूर्ण करने जिले में विभिन्न विभागों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वीप के अंतर्गत सत्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन, रेल्वे आवसीय परिक्षेत्र में लगातार मतदाता जागरूकता संबंधित होर्डिंग्स, फ्लैक्स लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त रेल्वे स्टेशन में रेल्वे एनाउन्समेंन्ट सिस्टम एवं स्टेशन में लगे एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियो एवं वीडियो संदेश प्रसारित किये जा रहे है। लोगों को 7 मई को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है।

Post Views: 35