कोरबा :— छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत, राज्य सरकार प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद श्रमिकों को कम कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी।
श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि, “यह योजना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर शुरू की गई है और इसका उद्देश्य राज्य के श्रमिक वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा करना है।” उन्होंने कहा कि, “इस योजना के तहत, चावल, आटा और दाल जैसे आवश्यक खाद्यान्न केवल 1 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।”
देवांगन ने यह भी कहा कि, “यह योजना राज्य के लगभग 60 लाख श्रमिकों को लाभान्वित करेगी।” उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वे योजना का प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि इसका लाभ सभी पात्र श्रमिकों तक पहुंचे।
इस अवसर पर, कोरबा के जिला कलेक्टर श्रीनिवास मिश्रा, श्रम विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।