बिलासपुर // बिलासपुर शहर के नेहरू नगर में स्थित सी के टॉवर परिसर में दिनांक 26.7.24 से 28.7.24 तक पौधारोपण का कार्य किया गया। सी के टॉवर रेसीडेंसी कल्याण समिति की सचिव डॉ जया चावला ने बताया कि बारिश का यह मौसम पौधों के लिए अनुकूल है अतः बिल्डिंग के सभी रहवासी बढ़ चढ़कर पौधे लगाने का कार्य पूरे जोश और उमंग के साथ कर रहे हैं। खास बात यह है कि हर परिवार के लोग अपनी अपनी ओर से पौधे लाकर उन्हें परिसर के चारों ओर व्यवस्थित तरीके से लगाने में सहयोग कर रहे हैं। अनेकता में एकता और सामूहिक प्रयास का अनूठा रूप सी के टॉवर में देखने को मिलता है, जहां हर उम्र के रहवासी प्रधानमंत्री के आव्हान पर ‘एक पौधा मां के नाम’, मुहीम में भी पूरे जोश से शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीनिवास राव ने बताया कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने और परिसर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए हर किसी को पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए। समिति की उपाध्यक्ष डॉ सत्यभामा अवस्थी ने बताया कि परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें मुख्यतः बेल, शहतूत, आम, नीम, पाम, फर्न, मोगरे , ड्रेसिना, कोलियस, क्रोटन, अमलतास, मधुमलती आदि प्रमुख हैं जो बिल्डिंग के रहवासियों द्वारा ही लाए एवं लगाए गए। समिति की कोषाध्यक्ष डॉ छाया तिवारी ने सभी रहवासियों के आपसी तालमेल और सहयोग की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिसर का सौंदर्य बनाए रखने में सभी ने सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। बिल्डिंग के रहवासियों ने एकजुट होकर जो प्रयास किया है, उसके द्वारा वे सभी नगरवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं और “सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार” के नारे को बुलंद करना चाहते हैं। पौधारोपण अभियान में बिल्डिंग के सुखविंदर सिंह चावला, नवल किशोर शुक्ला, मोहन, नीलिमा राव, तनुजा, श्रीवास्तव, प्रियंका, बंसोड़, समस्त ठाकुर परिवार एवं बच्चों में पीयूष, प्रेम, तपस्या, भविष्या, तथा चौकीदार राजकुमार ने महती भूमिका निभाई।
एक पेड़ मां के नाम के तहत सी के टॉवर रेजीडेंसी में किया गया पौधा रोपण…

Read Time:3 Minute, 2 Second