बिलासपुर // सरकंडा पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान शराब का अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 10 पेटी देशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग में लाई गयी गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। 28 जुलाई को सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को जानकारी मिली कि रेनॉल्ड कार से अत्यधिक मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है।
पुलिस टीम ने सूचना के बाद चिल्हाटी मोड़ के पास नाकाबंदी कर कार कमांक CG 28 P 6742 को रोका गया। कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम दयालबन्द निवासी नवीन बोले उर्फ भज्जी, टिकरापारा निवासी बलराम यादव बताया।
कार तलाशी के दौरान 5 बोरी देशी प्लेन मदिरा बरामद किया गया। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि नीलकमल सिंह राजपूत ने 45000 रूपया देकर शराब मंगाया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् विधिवत अपराध दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नीलकमल सिंह राजपूत फरार है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।