रायपुर :— छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो अपना नवीनीकरण नहीं कराये है, उसके लिए श्रम मंत्री सह अध्यक्ष के अनुमोदन 31 दिसंबर 2024 नवीनीकरण कराने का अवसर दिये जाने का निर्णय लिया गया है। यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय है इससे हजारों निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण के पश्चात् उनकों मंडल द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत् लाभ लेंगें।
छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़वाल ने छत्तीसगढ़ श्रममंत्री लखन देवांगन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है अब जो वंचित श्रमिक थे उन्हें भी मौका है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर या श्रमेव जयते एप से नवीनकरण करा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा श्रमिक सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। हमारा संघ भी पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमिक हित में कार्य कर रहा है हमारे छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा नवीनकरण करवाने का काम कर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगें।