बिलासपुर // मंथन सभागार में जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक में कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने मंथन किया। इस दौरान दोनो आला अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चिंतन और मनन किया। अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि सजगता एवं सतर्कता से काम करें। खासकर रेलवे समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी बनाकर रखें। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान में गतिरोध नहीं आनी चाहिए।
कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान की मंथन सभागार में संयुक्त बैठक के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति में गंभीर मंथन हुआ। इस दौरान जिले के एसडीएम, पुलिस अधिकारियों समेत वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए। कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को सजगता और सतर्कता के साथ काम करना होगा। खासकर रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस को सघन जांच अभियान चलाकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा। कलेक्टर ने स्कूल की बाउन्ड्री से लगे पान ठेलों को हटाने का निर्देश दिया। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार की जमकर तारीफ की। उन्होने इस दौरान समाज कल्याण विभाग को भी नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए चुनौती बनने वाले संभावित मुद्दो पर पैनी नजर रखें। असमाजिक और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। एसडीएम-एसडीओपी, तहसीलदार-थाना प्रभारी संयुक्त रूप से दौरा करें । लगातार सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। लोगों के बीच विश्वसनीयता बनाए रखें।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सूचना तंत्र मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि ऐसी कोई भी असमाजिक गतिविधि जो कानून और व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है..विशेष ध्यान रखा जाए। आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए।
रजनेश सिंह ने दुहराया कि आम जनता और संगठनों से जीवन्त संवाद बनाकर रखना होगा। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की बात कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार गुप्ता , एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, शिव कुमार बनर्जी, एडीशनल एसपी उमेश कश्यप,नीरज चन्द्रकार समेत सभी एसडीएम, एसडीओपी और सीएसपी मौजूद थे।