बिलासपुर, 15 अगस्त: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिलासपुर के मंगला चौक से एक भव्य संविधान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उसकी रक्षा का संकल्प लेना था।
यात्रा की शुरुआत में सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की रक्षा की सामूहिक प्रतिज्ञा ली। इसके बाद, तिरंगा ध्वज और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे…’ भजन का गायन किया।
यह यात्रा न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि थी बल्कि संविधान के मूल्यों को भी दोहराने का एक अवसर था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि संविधान ही हमारे देश की ताकत है और हमें इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।
इस यात्रा में मुख्य रूप से झगरराम सुर्यवंशी, भुवनेश्वर यादव,इंजीनियर लक्ष्मी कुमार गहवई, राजेन्द्र साहू ( डब्बू ) , सुजीत यादव,निर्मल गिरी गोस्वामी,किशन पटेल, शनि यादव,तिखा यादव, अंजलि यादव,गुलाला यादव,राजा धुरी,संदीप सुर्यवंशी,दिलीप सुर्यवंशी,पवन टांडे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।