• Mon. Jul 21st, 2025

छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का वेबसाइट हुआ लॉन्च

0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय ने कहा शानदार पहल

प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने समुह के साथ मिलकर किया वेबसाइट को लॉन्च

 

बिलासपुर: पुराने  प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन “छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ” की बैठक हुई, जिसमें वेबसाइट का शुभारंभ आज शनिवार को जोरो शोरों से किया गया। सबसे पहले पत्रकारों को संघ का आई. डी. कार्ड वितरण किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के वेबसाइट को लैपटॉप के “की” को दबाकर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी के द्वारा सामूहिक रूप से लांच किया गया।

वहीं, छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के संरक्षक शंकर पांडे ने मोबाइल के माध्यम से पत्रकारों शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का दौर डिजिटलाइजेशन का है। हर काम डिजिटल माध्यम से हो रहा है। यहां के पत्रकार भी अपने को पूरी तरह से डिजिटलाइज कर रहे हैं यह खुशी की बात है और उन्होने संघ के इस पहल की शानदार तारीफ की है। वेबसाइट के माध्यम से सभी एक क्लिक पर एक दूसरे को जान पाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी और प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां सभी पत्रकार एक साथ जुड़े रह सकते हैं। बदलते दौर के मुताबिक हर पेशे में अपडेट रहना बहुत्र जरूरी है और विशेषकर मीडिया के क्षेत्र में खुद को डिजिटलाइजेशन किया जाना बेहद ही आवश्यक और जरूरी कदम है।

संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश महासचिव प्रकाश अग्रवाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इनके सहयोग के कारण ही हम इस तरह की दिशा आगे बढ़ रहे हैं और सही दिशा में कार्य कर रहे हैं.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश महासचिव प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप, प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल, प्रतिक मिश्रा, उमा शंकर साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर. के. सक्सेना, संतोष मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश लव्हात्रे, भूपेन्द्र पाण्डेय, नीरज साहू, संजय चावला, हीरा जी राव सदाफले सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed