Read Time:1 Minute, 13 Second
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। वहीं मिजोरम इलेक्शन में सत्ताधारी MNF पार्टी को इस चुनाव में हार का मुख देखना पड़ा है । पहली बार चुनाव लड़ रही ZPM पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। अब भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने वाले तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हलचल बनी हुई है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, आज तीन राज्यों के बीजेपी प्रभारियों की दिल्ली में बैठक हो सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा हो सकती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन दिल्ली में मौजूद हैं। इस बैठक में इन चारों राज्यों के मुखिया के चयन का निर्णय लिया जाएगा।

Post Views: 32