आज पूरे दिन रहेगी जोरदार ढंड, और पूरे दिन रूक रुक कर बारिश की संभावना
लोग गरम कपड़ो के साथ रेनकोट में आए नज़र
मिचांग चक्रवात के प्रभाव से मंगलवार को शहर में लगातार बारिश होती रही। इससे ठिठुरन बढ़ने के कारण कोल्ड डे की स्थिति बन गई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य
से 6 डिग्री तक कम हो गया और तापमान 19.9 दर्ज किया गया। पूरे जिले में 51.7 तो शहर में 25.2 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वातावरण में नमी की मात्रा 96 प्रतिशत तक
दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवर्ती तूफान मिचौंग आंध्रप्रदेश के बापतला तट से
टकरा गया है। यह चक्रवात इतना प्रभावी था कि इसकी वजह से बिलासपुर समेत पूरे छत्तसीगढ़ में कोल्ड-डे की स्थिति बन गई। रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसकी वजह लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। दफ्तरों में भी बारिश के कारण कामकाज प्रभावित रहा। बाजार में भीड़ कम रही और लोग गर्म कपड़ों के साथ रेनकोट में नजर आए। अगले 48 घंटों तक ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जैसे-जैसे मिचौंग दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा वैसे-वैसे इसका प्रभाव कम होगा।मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 4.5 या इससे कम रिकॉर्ड होने पर कोल्ड-डे माना जाता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 6 डिग्री कम रहा। बुधवार को भी तापमान में बहुत ज्यादा
परिवर्तन के आसार नहीं हैं, इसलिए कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रहेगी।
मिचांग के प्रभाव से लगातार होती रही बारिश, शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ी ढिठुरन
Read Time:2 Minute, 27 Second