सरगुजा :— आबकारी विभाग सचिव आर संगीता ने सरगुजा कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय अधिकारियों के साथ जंगी बैठक किया। इस दौरान सचिव ने अधिकारियों की काम काज को जमकर सराहा। बेहतर काम करने का निर्देश भी दिया।आर संगीता ने कहा कि पुलिस के साथ समन्वय बनाकर गश्त कार्रवाई करें। फील्ड में पायी गयी खामियां को दूर करें। किसी भी सूरत में लापरवाही और राजस्व नुकसान को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। खासकर मदिरा की अवैध बिक्री और निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
घर बैठे ग्राहक को मिलेगी जानकारी
बुधवार को सरगुजा जिला कार्यालय स्थित कलेक्टर सभागार में आबकारी सचिव आर संगीता ने संभागीय अधिकारियों के साथ जंगी बैठक किया है। सचिव सह आयुक्त ने बताया कि शासन जल्द ही मॉनिटरिंग को लेकर केंद्रीकृत सिस्टम तैयार करने जा रहा है। ग्राहकों को मांग अनुरूप मदिरा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। इसके लिए ग्राहकों को “मनपसंद ऍप”के बारे में बताना होगा। ग्राहक मोबाइल पर “मनपसंद ऐप” डाउनलोड कर किसी भी शराब दुकान में उपलब्ध ब्रांड, लेवल की शराब देख और खरीद सकेगा। इस दौरान सचिव ने संभाग के जिलों की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की। जोर देते हुए कहा कि आबकारी और पुलिस को समन्वय बनाकर सुरक्षा और निगरानी का काम करने को कहा। बैठक को एमडी श्याम धावड़े ने भी संबोधित किया।
शत प्रतिशत सीसीटीवी का आदेश
संगीता ने बताया कि आबकारी और पुलिस टीम को मिलकर काम करना होगा। मदिरा दुकानों के आस पास सुरक्षा और क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाना होगा। प्रभारी आबकारी अधिकारी दुकानों का लगातार निरीक्षण करें। प्रति दिन का हिसाब किताब रखें। मदिरा दुकानदार ग्राहकों से बेहतर व्यवहार करें। किसी भी सूरत में लापरवाही और राजस्व नुकसान को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस बात का विशेष रखें कि मदिरा का अवैध निर्माण और बिक्री दोनों ही गलत है। बाहर से आने वाली मदिरा पर नजर बनाकर रखें। इसके लिए जिले की सीमा पर बनी जांच चौकियों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें। आबकारी सचिव ने इस दौरान सभी मदिरा दुकानों को शत प्रतिशत सीसीटीवी निगरानी में रखने को कहा।
आईडी यूनिफार्म का महत्व
अधिकारियों से सवाल जवाब के दौरान आबकारी सचिव ने बताया कि मदिरा दुकानों में स्थित अहाता में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाई जाए। दुकान में देशी और विदेशी मदिरा स्टाक की पर्याप्त रखें। विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को आर संगीता ने यूनिफॉर्म और आईडी के महत्व को बताया। उन्होंने दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति, वेतन आहरण को लेकर विस्तार जानकारी दी।
जरूरत के अनुसार करें भर्ती
आर संगीता ने बताया कि मैन पावर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दुकानों में मैन पावर का परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार भर्ती करें। दुकानदारों को निर्देशित करें कि ट्रांसपोर्टर से शराब लेने के दौरान अच्छी तरह जांच कार्रवाई करें। नुकसान का जानकारी तत्काल अधिकारियों को दे। आबकारी सचिव ने तीनों जिलों से पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर फील्ड में आने वाली समस्याओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही समस्याओं का निराकरण करने का तत्काल आदेश भी दिया।
बैठक में शामिल हुए कलेक्टर,एसपी
बैठक में कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर, कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज राजेंद्र कटारा, कलेक्टर सूरजपुर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार, और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर समेत अपर आयुक्त आबकारी मुख्यालयआशीष श्रीवास्तव, राकेश मण्डावी, उपायुक्त आबकारी पी. एल. साहू, संभागीय उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग उड़नदस्ता विजय सेन शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी सरगुजा संभाग उड़नदस्ता विकास गोस्वामी, जिला आबकारी अधिकारी सरगुजा एल. के गायकवाड़, जिला आबकारी अधिकारी सूरजपुर इन्द्राबली मार्कण्डेय और जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर एम. के. सुर्यवंशी समेत मैनपावर, सिक्योरिटी, कैश कलेक्शन, परिवहन कर्ता, ऑडिट, एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।