छत्तीसगढ़ // विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत बेलपान में दिन बुधवार को जीटी भारत एवं एचडीएफसी बैंक परिवर्तन योजना के तहत गठित बेलपान महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा बीज, खाद् एवं कीटनाशक के दुकान का उद्घाटन किया गया इस कंपनी में अभी तक कुल 249 महिला किसान जुड़ चुके है ! कंपनी का उद्देश्य लोगों को अपने साथ जोड़कर खेती में होने वाले लागत को कम कर आजीविका गतिविधियों से जोड़कर आय में वृद्धि कराना है! कार्यक्रम की शुभारंभ आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्री शशांक शर्मा जी (बीपीएम) जनपद पंचायत तखतपुर, श्री योगेश शर्मा जी, बिलासपुर जीटी परिवार एवं दीदीयो के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया! हरेकृष्ण देवांगन क्लस्टर मैनेजर) के द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया! श्री योगेश शर्मा जी के द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से महिला किसान के जुड़ने के लाभ एवं आजीविका गतिविधि और उनके प्रशिक्षण के अवसर से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के बारे मे बताया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शशांक शर्मा जी के द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बारे मे विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ एफपीसी और एनआरएलएम के आजीविका गतिविधियों को एक साथ मिलकर बढ़ाने के लिए सभी दीदीयो को प्रोत्साहित किया गया! इस कार्यक्रम मे जनपद पंचायत से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बीपीएम श्री शशांक शर्मा जी जीटी भारत से श्री योगेश शर्मा जी, भूपेंद्र पांडे जी, नोमेश तिवारी जी अरविंद तिवारी जी, अभिषेक जायसवाल जी एवं प्रफुल्ल जी उपस्थित रहे!
बेलपान महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का उद्घाटन महिला किसानों को सशक्त बनाने की नई पहल

Read Time:2 Minute, 35 Second