बिलासपुर // कांग्रेस महापौर प्रत्याशी डॉ. प्रमोद नायक ने वार्ड नंबर 51, राजकिशोर नगर में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. नायक ने वार्ड के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सड़क सुधार और सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने हाल ही में लोफंदी गांव में जहरीली शराब से हुई घटना का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि वे अवैध शराब से बचें और इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएं।
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे और पूरे वार्ड में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे रहे।