बिलासपुर // दिनांक 12/02/25 को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन का आयोजन हुआ जिसमें कुल 308 हितग्राहियों का प्राशन औषधीय स्वर्ण से करवाया गया। विगत फरवरी 2023 से लगातार यह कार्यक्रम हर पुष्य नक्षत्र में चलाया जा रहा है, जिसमें हजारों बच्चों ने इसका लाभ लिया है। लगातार स्वर्ण प्राशन करवा रहे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि देखी जा रही है। हर पुष्य नक्षत्र में यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के बाल रोग विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ रक्षपाल गुप्ता जी के मार्ग दर्शन में बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण पांडेय द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया जा रहा है। स्वर्ण प्राशन एक आयुर्वेद की औषधि है जिसके नियमित प्रयोग से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आयुर्वेदीय शास्त्रों अनुसार 1 माह तक लगातार किए गए स्वर्ण प्राशन से बच्चा अत्यंत मेधावी हो जाता है तथा 6 मास तक लगातार स्वर्ण प्राशन से वह श्रुतधर (मात्र सुन कर ही याद करने योग्य ) हो जाता है। आज हुए कार्यक्रम में चिकित्सालयीन स्टाफ कुलदीप जांगड़े, नर्सिंग स्टाफ रजनी , कंप्यूटर ऑपरेटर रवीश अग्रवाल तथा इंटर्न डाक्टर दीपक सैनी एवं अन्य इंटर्न डाक्टर का सहयोग रहा।
हर पुष्य नक्षत्र पर आयुर्वेदिक औषधि से बच्चों का स्वास्थ्य संवर्धन

Read Time:2 Minute, 11 Second