• Sun. Jul 20th, 2025

रायपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरोह बेनकाब

0 0
Read Time:3 Minute, 29 Second

रायपुर : थाना टिकरापारा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में सत्कार कम्प्यूटर सेंटर, कचहरी चौक के संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कम्प्यूटर सेंटर पर छापेमारी कर कई फर्जी दस्तावेजों का पता लगाया, जिसमें वोटर आईडी, मार्कशीट, फोटो आईडी, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान से संबंधित कूटरचित दस्तावेज शामिल हैं।

 

थाना टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 113/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 340, 111 एवं भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12(बी) के तहत गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद स्माइल, शेख साजन और शेख अकबर से पूछताछ के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कराने की जानकारी मिली।

 

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट, वीजा और जन्म प्रमाण पत्र के लिए सत्कार कम्प्यूटर सेंटर के संचालक मोहम्मद आरिफ से संपर्क कर फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।

 

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एंटी क्राइम एवं साइबर सेल) श्री संदीप मित्तल और नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) श्री राजेश देवांगन के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में एंटी क्राइम, साइबर सेल और एटीएस की संयुक्त टीम बनाई गई।

 

टीम ने सत्कार कम्प्यूटर सेंटर कचहरी चौक पहुंचकर आरोपी मोहम्मद आरिफ से पूछताछ की और तकनीकी उपकरणों की जांच की। जांच में पाया गया कि आरोपी द्वारा कई लोगों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे।

 

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद सम्मी (उम्र 50 वर्ष, निवासी फूल चौक, नयापारा, गोलबाजार, रायपुर) के खिलाफ अपराध क्रमांक 140/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 337, 338, 340(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

 

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल (थाना प्रभारी, टिकरापारा), उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, एंटी क्राइम एवं साइबर सेल, एटीएस और थाना टिकरापारा पुलिस की अहम भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *