बिलासपुर :— चकरभाठा थाना क्षेत्र के विकास नगर में दोस्तों से मोबाइल और बाइक मांगकर घूम रहे युवक ने जब सामान लौटाने की बात आई तो जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।
विकास नगर निवासी रामदेव साहू रोजी-मजदूरी करते हैं। उन्होंने एक सप्ताह पहले अपने दोस्त सोमनाथ उर्फ मोनू ध्रुव को मोबाइल चलाने के लिए दिया था। जब रामदेव ने अपना मोबाइल वापस मांगा तो मोनू टालमटोल करने लगा।
रविवार दोपहर करीब दो बजे रामदेव ओवरब्रिज के पास थे, तभी वहां मोनू आया। उसने मोबाइल लौटाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रामदेव ने इसका विरोध किया तो मोनू ने लकड़ी के पटिया से उसके सिर पर वार कर दिया।
इस दौरान वहां मौजूद सूरज नेताम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मोनू ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं। घायलों ने चकरभाठा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
बाइक लौटाने के बाद गाली-गलौज और मारपीट
इसी तरह चकरभाठा स्टेशन रोड निवासी सोहन यादव ने भी मोनू ध्रुव के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
सोहन ने बताया कि मोनू उसकी बाइक मांगकर ले गया था। जब उसने अपनी बाइक वापस मांगी, तो रात करीब दो बजे मोनू घर के पास आकर बाइक लौटाने लगा। लेकिन इसी दौरान उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
सोहन ने जब विरोध किया तो मोनू ने मारपीट शुरू कर दी। यह देख सोहन का भाई बीच-बचाव करने आया, लेकिन मोनू ने उसे भी पीट दिया।