• Tue. Jul 22nd, 2025

भाजपा के लिए ऐतिहासिक अवसर, पूरे प्रदेश में दिखा मोदी की गारंटी का असर

0 0
Read Time:6 Minute, 3 Second

बिलासपुर :— जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिलासपुर प्रवास के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री जी के सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने अपील की गई बैठक की शुरुवात में कार्यक्रम के सह संयोजक भूपेन्द्र सवन्नी ने मोदी जी के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी यह यात्रा छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के विकास यात्रा और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है इस सभा में लगभग 2 लाख लोगों की शामिल होने की योजना है पूरे प्रदेश भर से लोग प्रधानमंत्री को सुनने आयेंगे जिला प्रशासन उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है लोगो को लाने बसों और छोटे वाहनों की व्यवस्था की जाएगी भाजपा कार्यकर्ताओं को तालमेल बना कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान सुनिश्चित करना है सभा में 900 बस जिला प्रशासन नोडल अधिकारी होगा

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि यह बिलासपुर वासियों के लिए हर्ष का विषय है योजनाबद्ध तरीके से सूचना और साधन व्यवस्था का वर्गीकरण कर जन समुदाय को मोदी जी की सभा में शामिल कराना है हमारे कार्यकर्ता अनुभव की कमी नहीं है पहले भी उन्होंने बड़ी बड़ी सभाओं का आयोजन किया है प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है इसी तरह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिम्मेदारी बांट ले

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा की सरकार है पूरे प्रदेश में 32 जिला पंचायत में भाजपा ने जीत दर्ज की है भाजपा के 125 जनपद अध्यक्ष और 80% सरपंच निर्वाचित हुए हैं यह चुनाव हमने सामूहिकता के आधार पर लड़ी जीके सुखद परिणाम दिखाई दिए हैं भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि

भाजपा के लिए ऐतिहासिक अवसर है बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं छत्तीसगढ़ की जनता ने खुलकर मोदी की गारंटी विष्णु सुशासन और आपकी मेहनत भरोसा करते हुए हमें आशीर्वाद दिया है

और छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हो रहा है उनके स्वागत के लिए पूरा प्रदेश आतुर है इस अवसर पर

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, महापौर पूजा विधानी, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ.कृश्णमूर्ति बांधी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पाण्डेय, हर्शिता पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा जिला कोशाध्यक्ष गुलशन ऋशि, सभापति विनोद सोनी, लवकुश कश्यप, किशोर राय, जीवन पाण्डेय, सुधा गुप्ता, एस कुमार मनहर, कृश्ण कुमार कौशिक, लखन पैकरा, सैय्यद मकबूल अली, दुर्गा प्रसाद कश्यप, भोजेश रजक, दिनेश साहू, नैनलाल साहू, रवि मेहर, विनोद यादव, रामकुमार निर्मलकर, हरीश साहू, लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, राकेश लालवानी, एस.श्रीनिवास राव, मनीदास मानिकपुरी, पवन कश्यप, विवेक त्रिपाठी, रंजीत सिंह, रवि बरगाह, गोविंद यादव, बिनु निराला, डॉ.रामकुमार कौशिक, विक्रम सिंह, डॉ.माधवी संतोश वस्त्रकार, राकेश तिवारी, सूरज साधेलाल भारद्वाज, मनोहर राज, मनीश अग्रवाल, विजय ताम्रकार, प्रवीण दुबे, गौरी गुप्ता, गायत्री साहू, बीपी सिंह, यदुराम साहू, राज्यवर्धन कौशिक, अभिलेश यादव, प्रदीप कौशिक, राजेश्वर भार्गव, तामेश्वर कौशिक, पल्लव धर, विजय अंचल, बीआर महोबिया, प्रदीप शर्मा, प्रकाश यादव, अमित तिवारी, शेखर पाल, अंकित गुप्ता, लोकेशरधर दीवान, अनिल सिंह, मिन्टु पंजवानी, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed