छत्तीसगढ़ 08 मई 2025: छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के निरंतर और अथक प्रयासों से राज्य में श्रमिकों के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह पहल उन श्रमिकों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिनका पंजीयन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में वर्ष 2019 से पहले का है और जो नवीनीकरण नहीं कर पाए थे। इस नई शुरुआत से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पुनः प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला है।
छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़वाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे श्रमिक भाइयों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। जिन श्रमिकों का पंजीयन निरस्त होने के कारण वे सरकारी योजनाओं से वंचित हो गए थे, उनके लिए नवीनीकरण की यह प्रक्रिया किसी वरदान से कम नहीं है। मैं सभी श्रमिकों से अपील करता हूं कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराकर सरकारी योजनाओं से जुड़ें।”
संघ के प्रदेश महामंत्री संतोष मिश्रा ने भी छत्तीसगढ़ सरकार और श्रम मंत्री को इस पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के अथक प्रयास और सरकार के सहयोग से यह संभव हो सका है। यह कदम श्रमिकों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।उन्होंने ने कहा की नवीनीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जागरूकता शिविर और सहायता केंद्र स्थापित करने की योजना भी बनाई है, ताकि कोई भी श्रमिक इस अवसर से वंचित न रहे।