रायपुर // प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी आज 22 मई गुरुवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री तिवारी दुर्घटना के पश्चात स्वास्थ्य लाभ कर रहे भाजपा नेता अशोक वैष्णव के कुशल क्षेम जानने उनके गांव डबरी जायेंगे, तिवारी डबरी गांव में ही श्रीवास्तव परिवार से सौजन्य मुलाकात करेंगे,इसके पश्चात तिवारी ग्राम महली में जायेंगे तत्पश्चात तिवारी ग्राम सोढ़ा में सुध राम चन्द्रवंशी -लालजी चंद्रवंशी परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे ।इसके बाद वे नगर पंचायत पाण्डा तराई में सरयुपारीय ब्राह्मण समाज के बैठक में शिरकत करेंगे।
श्री तिवारी रात में कबीरधाम जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य दाऊ लालजी चंद्रवंशी के वैवाहिक वर्षगांठ के पचासवीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात्रि रायपुर पहुँचेंगे ।