बिलासपुर, 27 मई 2025 :— सुशासन तिहार के तहत आज बिल्हा ब्लॉक के सेंदरी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सरपंच राजेश धु्रव, मनीष कौशिक, अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उत्साह से शामिल हुए। शिविर में सुशासन तिहार के तहत 8982 आवेदन मिले थे जिनमें से 8959 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शिविर में 13 ग्राम पंचायतों सेंदरी, सेमरताल, जलसो, भरारी, पेन्डरवा, नवगंवा, गतौरी, गोंदईया, लोफंदी, कछार, रमतला, बैमा एवं नगोई के ग्रामीण शामिल हुए।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में आपके द्वारा दिए गए आवेदनों पर का त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है। पहले चरण में जिन्होंने अपनी मांग और शिकायत के संबंध में आवेनद नहीं दिया हो वे शिविर में मौके पर ही आवेदन दे सकते हैं। उन्होेंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।