• Wed. Jul 23rd, 2025

विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 से 12 जून तक वैज्ञानिक तौर तरीकों से किसानों को कराया जाएगा अवगत हर दिन 2 ग्राम पंचायतों में होगा किसानों से संवाद

0 0
Read Time:4 Minute, 4 Second

बिलासपुर // जिले में किसानों से वैज्ञानिक परिचर्चा, संवाद, सलाह और प्रचार-प्रसार के लिए 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप खरीफ वर्ष 2025 में कृषि कार्य की पूर्व तैयारी के लिए यह अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी ब्लॉक बिल्हा, तखतपुर, कोटा, मस्तूरी में आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट एवं टीम गठित किया गया है। कलेक्टर द्वारा गठित टीम के नोडल अधिकारी सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्रीमती स्मिता खोटे मो.नं. 9575830245, सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कुमार शुक्ला मो.नं. 9575953704 एवं सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्रीमती कल्पेश्वरी मांझी मो.नं. 7140340015 हैं। गठित टीम द्वारा प्रतिदिन 2 चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में किसानों के साथ वैज्ञानिक परिचर्चा, संवाद, सलाह, प्रचार-प्रसार के साथ ही जागरूक किया जाएगा।

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बिल्हा विकासखंड में 29 मई को ग्राम पंचायत बिल्हा एवं दगौरी, 30 मई को भोजपुरी एवं धौराभाठाा, 31 मई को सल्खा एवं बेलतरा, 2 जून को सेलर एवं खैरा(ड), 3 जून को करमा एवं गढ़वट, 4 जून को सेमरताल एवं लखराम, 5 जून को सेंदरी एवं पौंसरा, 6 जून को नगोई एवं मटियारी, 7 जून को धूमा एवं हरदीकला, 9 जून को सरवानी एवं झाल, 10 जून को पासीद एवं बरतारी, 11 जून को मुरकटा एवं सारधा, 12 जून को बिटकुली एवं चकरभाठा के किसान शामिल होंगे। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखंड में 29 मई को ग्राम पंचायत बकरकुदा एवं वेदपरसदा, 30 मई को चिल्हाटी एवं मानिकचौरी, 31 मई को भरारी एवं मल्हार, 2 जून को जोंधरा एवं लोहर्सी, 3 जून को किरारी एवं गतौरी, 4 जून को जयरामनगर एवं रिस्दा, 5 जून को जांजी एवं देवरी, 6 जून को धनिया एवं नरगोड़ा, 7 जून को निरतू एवं सोंठी के किसान शामिल होंगे।

इसी प्रकार कोटा विकासखंड में 4 जून को ग्राम पंचायत पीपरतराई एवं पटैता, 5 जून को करगीकला एवं धूमा, 9 जून को जाली एवं भैंसाझार, 10 जून को चपोरा एवं मंझवानी, 11 जून को केंदा एवं कोनचरा, 12 जून को बेलगहना, डांड़बछाली, सल्का नवागांव एवं रानीगांव के किसान होंगे शामिल हैं। इसी प्रकार तखतपुर विकासखंड में 29 मई को ग्राम पंचायत काठाकोनी एवं गिरधौनी, 30 मई को सकर्रा एवं छतौना, 31 मई को सैदा एवं घुटकु, 2 जून को भरनी एवं गनियारी, 3 जून को नेवरा एवं भरानी, 6 जून को जूनापारा एवं सिंघनपुरी, 7 जून को निगारबंद एवं बेलपान, 9 जून को खम्हरिया एवं खपरी, 10 जून को कुंवा एवं नगोई, 11 जून को दैजा एवं बीजा में किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
भूपेन्द्र पाण्डेय

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed