Read Time:1 Minute, 10 Second
बिलासपुर // आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत जिले में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्राक्चयन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसे अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में अपना नाम व रोल नंबर मिलान कर ले अगर इनमें कोई त्रुटि हो तो वे 10 जून 2025 तक दावा-आपत्ति जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। डाक या अन्य माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि पश्चात् दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Post Views: 19