रायपुर // प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किए जा रहे विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्त करण के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है ।आंदोलन के पहले चरण में प्रत्येक जिला मुख्यालय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार की नीतियों से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया गया ।द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जाना है ।
इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिनांक 9 जून दिन सोमवार को पंडारिया ब्लॉक मुख्यालय में अपराह्न 1.30 बजे धरना और घेराव कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवीन जायसवाल के नेतृत्व में होना हैं,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आमंत्रण पर इस कार्यक्रम में शामिल होने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में कुंडा ब्लॉक कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस नेता श्री अर्जुन तिवारी पंडरिया जाएँगे ।धरना और घेराव कार्यक्रम के बाद श्री तिवारी पंडरिया रेस्ट हाउस में कांग्रेस जनों से भेंट मुलाकात करेंगे।