छत्तीसगढ़ :— शिक्षा विभाग में नए सेट अप के नाम पर युक्तियुक्तकरण के कारण लगभग 10 हजार स्कूल बंद हो जाएंगे और 45000 शिक्षकों के पद खत्म हो जाएंगे । प्रदेश की इस भाजपा सरकार की गलत नीति के विरोध में *प्रदेश कांग्रेस कमेटी* के निर्देश पर *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया* द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व ब्लॉक शिक्षा ऑफिस पंडरिया का घेराव किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आज युक्तियुक्तकरण में अनियमितता के खिलाफ करेगी धरना-प्रदर्शनपंडरिया, 9 जून 2025: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया आज युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन स्थानीय कांग्रेस कार्यालय के सामने आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल होने की उम्मीद है।कमेटी के नेताओं का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा अनुचित और गैर-पारदर्शी नीतियां अपनाई जा रही है।