बिलासपुर :— छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध उत्खनन और बेतहाशा बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को तीखा विरोध दर्ज किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी की अगुवाई में आयोजित जल सत्याग्रह ने साय सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस अनोखे प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया, जो नदी किनारे एकत्रित होकर शंखनाद और पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ सरकार को जगाने की कोशिश की।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सनातनी होने का दम भरती है, लेकिन रेत माफियाओं को संरक्षण देकर पर्यावरण और जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और रेत के अवैध खनन को रोकने की मांग की। विजय केसरवानी ने कहा, “यह सरकार केवल सनातनी होने का दिखावा करती है, लेकिन नदियों का दोहन और जनता पर महंगाई की मार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
यह प्रदर्शन न केवल रेत माफिया के खिलाफ एक सशक्त कदम था, बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ जनाक्रोश का प्रतीक भी बना। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और नदी के हर छोर तक जल सत्याग्रह किया जाएगा।